Youtube पर View कैसे बढ़ाएं

5/5 - (4 votes)

Youtube पर View कैसे बढ़ाएं :- नए यूट्यूब चैनल पर व्यूज कैसे बढ़ाएं यह बहुत सारे लोगों का सवाल होता है क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट करता है तो वह यह सबसे पहले यही सोचता है कि कैसे मैं अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज बढ़ाऊ

दोस्तों जब भी हम अपना नया यूट्यूब चैनल स्टार्ट करते हैं तो स्टार्टिंग में उस चैनल पर न्यूज़ लाना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन हम कुछ तरीकों को अपनाकर स्टार्टिंग में अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज बढ़ा सकते हैं और जब एक बार जब हमारे चैनल पर व्यूज आना शुरू हो जाता है तो उसके बाद अपने आप व्यूज आने लग जाता है इसलिए स्टार्टिंग में अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज लाना बहुत ही जरूरी है

तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में ऐसे 5 तरीके के बारे में बताने वाला हूं जिन तरीकों को यदि आप फॉलो करते हैं तो आपके यूट्यूब चैनल पर व्यूज आने लग जाएंगे इसलिए यदि आपके यूट्यूब चैनल पर व्यूज नहीं आते हैं या फिर आपने अपना यूट्यूब चला अभी स्टार्ट किया है या फिर करने वाले हैं तो फिर यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट साबित होने वाला है इसलिए आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े

Youtube पर View कैसे बढ़ाएं
Youtube पर View कैसे बढ़ाएं

Daily Video Upload करना

नए यूट्यूब चैनल पर न्यूज़ लाने के लिए यह बहुत ही जरूरी है कि हम अपने यूट्यूब चैनल पर daily वीडियो अपलोड करें क्योंकि जब हम अपने यूट्यूब चैनल पर रेगुलर वीडियो अपलोड करते हैं तो धीरे-धीरे व्यूज आना शुरू हो जाता है

और यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर दिल्ली वीडियो अपलोड नहीं करेंगे तो आपके चैनल पर व्यूज आना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा यदि आपका यूट्यूब चैनल अभी नया है तो आपको अपने यूट्यूब चैनल पर रेगुलर वीडियो अपलोड करना बहुत ही जरूरी है

और यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर रेगुलर वीडियो अपलोड नहीं करेंगे तो आपका यूट्यूब चैनल ग्रो होने में बहुत ज्यादा लंबा समय लग जाएगा और इसकी कोई गारंटी भी नहीं है कि आपका यूट्यूब चैनल ग्रो हो या फिर नहीं हो उस पर व्यूज आए या फिर नहीं आए

इसलिए अपने यूट्यूब चैनल को जल्दी से जल्दी ग्रो करने के लिए और व्यूज लाने के लिए यह बहुत ही जरूरी है कि हम अपने यूट्यूब चैनल पर रेगुलर वीडियो अपलोड करें

READ MORE – 6+ तरीके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2023 में

Video को स्टार्टिंग में शेयर करे

दोस्तों यदि आप का यूट्यूब चैनल अभी नया है और उस पर व्यूज बिल्कुल भी नहीं आते है तो आपको अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो को स्टार्टिंग में शेयर करना बहुत जरूरी है अपने यूट्यूब वीडियो को शेयर करने से पहले एक बात आपको हमेशा याद रखना होगा

कि आप ऐसे लोगों को अपना यूट्यूब वीडियो कभी भी शेयर ना करें जो कि आपके वीडियो को देखने में इंटरेस्ट बिल्कुल भी ना रखता हो क्योंकि यदि आप ऐसे लोगों को अपना यूट्यूब वीडियो शेयर कर देंगे जो कि आप का वीडियो देखने में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं रखता हो तो वे आपका वीडियो पूरा नहीं देखेंगे

जिस कारण आपके यूट्यूब वीडियो का average View Duration कम हो जाएगा अगर आपकी वीडियो का average View Duration कम हुआ तो यूट्यूब उस वीडियो को आगे नए लोगों के पास रिकमेंडेशन नहीं करेगा जिस कारण उस वीडियो पर धीरे-धीरे व्यूज आना रुक जाएगा

इसलिए आप ऐसे लोगों को अपना यूट्यूब वीडियो शेयर करें जो कि आपके वीडियो को देखने में इंटरेस्ट रखता हो इसके अलावा आप अपने यूट्यूब वीडियो को फेसबुक पेज पर भी शेयर कर सकते हैं

ट्रैंडिंग टॉपिक पर वीडियो

दोस्तों नए यूट्यूब चैनल पर ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यदि आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो नहीं बनाएंगे तो आपका चैनल ग्रो होने में और उस चैनल पर व्यूज आने में बहुत ज्यादा टाइम लग जाएगा

और यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर आपने Niche से रिलेटेड ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो डालेंगे तो आपके यूट्यूब चैनल पर व्यूज आने की संभावना बढ़ जाएगी और आपका चैनल जल्दी से जल्दी ग्रो भी हो सकता है

इसलिए यदि आपका चैनल अभी नया है और उस पर व्यूज बिल्कुल भी नहीं आता है तो आपको अपने नीच के अकॉर्डिंग ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो डालना बहुत ही जरूरी है

क्योंकि ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो डालने से यूट्यूब चैनल बहुत तेजी से ग्रो होता है और ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो डालने से आपका कोई ना कोई वीडियो कब वायरल हो जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा

READ MORE – यूटयूब वीडियो को गैलरी में कैसे सेव करें

Clickable Thumbnail लगाना

दोस्तों आज की तारीख Clickable Thumbnail लगाना बहुत ही जरूरी हो गया है क्योंकि यदि आप Clickable Thumbnail नहीं लगाओगे तो लोग आपके वीडियो पर क्लिक भी नहीं करेंगे इसलिए Clickable Thumbnail लगाना बहुत ही जरूरी हो गया है

आज की तारीख में क्योंकि मान लो यदि आपने एक बहुत ही अच्छा सा वीडियो बनाया है और उस वीडियो पर आपने Clickable Thumbnail नहीं लगाया है ऐसे ही अपलोड कर दिया है तो यदि वह वीडियो अगर लोगों के पास जाएगी और लोग उस वीडियो पर क्लिक नहीं करेंगे तो कुछ टाइम के बाद

यूट्यूब उस वीडियो को आगे नए लोगो के पास रिकमेंडेशन नहीं करेगा क्योंकि यूट्यूब को लगेगा कि यह वीडियो अच्छी नहीं है इस वीडियो में कोई भी अच्छी इंफॉर्मेशन नहीं है

इसलिए यदि आप वीडियो बनाने में बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं तो कुछ मेहनत आपको Thumbnail बनाने में भी करना चाहिए क्योंकि आज की तारीख में बिना Clickable Thumbnail वीडियो पर व्यूज आना बहुत ही मुश्किल हो गया है इसलिए

यदि आपका चैनल अभी नया है या फिर उस पर बिल्कुल भी व्यूज नहीं आते हैं तो आपको Clickable Thumbnail लगाना बहुत ही जरूरी है

Collaboration करना

दोस्तों आज की तारीख में जल्दी से जल्दी अपने चैनल को ग्रो करने के लिए Collaboration एक बहुत ही अच्छा तरीका है और इस तरीके को लोग बहुत ज्यादा यूज कर रहे हैं

YouTuber Collaboration में होता यह है कि आप जिस भी niche से रिलेटेड वीडियो बनाते हैं उस niche से रिलेटेड कोई दूसरे YouTuber के साथ आपको Collaboration करना होता है जिससे होता यह है कि जो लोग आपको नहीं जानते थे

वह भी आपको अब जानने लग जाएंगे Collaboration आप अपने से किसी बड़े YouTuber के साथ कर सकते हैं या फिर अपने बराबर किसी YouTuber के साथ कर सकते हैं इसे आप दोनों का ही फायदा होगा जिसके साथ आप Collaboration करेंगे

इसलिए यदि आपने अपना यूट्यूब चैनल अभी स्टार्ट किया है या फिर आपके यूट्यूब चैनल पर व्यूज बिल्कुल भी नहीं आते हैं तो आप एक बार Collaboration कर के देख सकते हैं आपके यूटयूब चैनल पर इस से जरूर व्यूजआना शुरू हो जाएगा

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको यह बताया है कि यदि आपका चैनल अभी नया है या फिर आपके यूट्यूब चैनल पर व्यूज बिल्कुल भी नहीं आते है तो आपको अपने यूट्यूब चैनल पर स्टार्टिंग में यूज कैसे लाना है इसके बारे में मैंने आपको इस आर्टिकल में 5 टिप्स बताया है

जिस टिप्स को फॉलो कर के आप अपने यूट्यूब चैनल पर स्टार्टिंग में व्यूज ला सकते हैं क्योंकि एक बार जब आपके यूट्यूब चैनल पर व्यूज आना शुरू हो जाएगा तब उसके बाद अपने आप आपके यूट्यूब चैनल पर व्यूज आने लग जाएगा इसलिए स्टार्टिंग में व्यूज लाना बहुत ही जरूरी है

दोस्तों यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो या फिर आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिला हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और यदि आपको हमसे बात करना है तो आप हमें इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर फॉलो करके हमसे बात भी कर सकते हैं

FAQ – सवाल और जवाब

YouTube वीडियो को शेयर करना चाहिए या नहीं

यूट्यूब वीडियो को शेयर ऐसे लोगो के साथ करना चाहिए जो की आपका वीडियो देखने में इंटरेस्ट रखता हो ऐसे लोगो को अपना यूट्यूब विडियो शेयर नही करना चाहिए जो की आपका वीडियो देखने में इंटरेस्ट नही रखता हो

क्या यूट्यूब पर subscribers का मिलता है

नही , यूट्यूब पर आपको subscribers का पैसा नही मिलता है यूट्यूब पर आपको सिर्फ व्यूज का पैसा मिलता है

क्या हम खुद से लैपटॉप से अपना वीडियो को वॉच कर के 4000 घंटे का वॉच टाईम कंप्लीट कर सकते है

हां , आप खुद से अपने लैपटॉप से अपना वीडियो को वॉच कर के 4000 घंटे का वॉच टाईम कंप्लीट कर सकते है

क्या हम अपने फोन से यूट्यूब विडियो को देख कर वाच टाइम कंप्लीट कर सकते है

हां , आप अपने खुद के फोन से अपना यूट्यूब वीडियो को वॉच करके अपने यूट्यूब चैनल का वॉच टाईम खुद से complete कर सकते हैं

5 तरीके YouTube चैनल पर व्यूज बढाने के

Daily Video Upload करना
Video को स्टार्टिंग में शेयर करे
ट्रैंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना
Clickable Thumbnail लगाना
Collaboration करना

Leave a Comment