1000 subscriber kaise badhaye :- दोस्तो क्या आपने अपना एक यूटयूब चैनल स्टार्ट किया है और उस यूटयूब चैनल के ऊपर subscriber नही बढ़ रहे हैं तो फिर आज का ये आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है आज मैं आपको कुछ इसे टिप्स या तरीका बताने वाला हूं जिस कि हेल्प से आप अपने यूट्यूब चैनल पर जल्दी से जल्दी सब्सक्राइबर कंप्लीट कर पाएंगे
दोस्तो जैसे कि आप सब जानते है कि हम YouTube Channel तो स्टार्ट कर लेते हैं लेकीन उस चैनल पर सब्सक्राइबर पुरा नही कर पाते हैं और जब हमारे चैनल पर Subscribers कंप्लीट नही होता है तो हमारा मन भी यूटयूब विडियो बनाने में नही लगता है और ये चीज सिर्फ आपके साथ ही नही होती हैं
ये चीज उन सभी के साथ होता है जिन्होंने अपना नया नया यूटयूब चैनल स्टार्ट किया है और उन लोगो को यूटयूब के बारे में कुछ ज्यादा नोलेज नही होता हैं इसलिए वे कुछ दिन तो अपने यूट्यूब चैनल पर काम करते हैं लेकिन उसके बाद वीडियो बनाना छोड़ देते हैं क्योंकि उनके यूटयूब चैनल पर ना तो सब्सक्राइबर बढ़ते हैं और ना ही व्यूज
आज की तारीख में हर कोई यूटयूब चैनल सिर्फ और सिर्फ पैसों के लिए शुरू करता है लेकिन जब उनके चैनल पर सब्सक्राइबर नहीं बढ़ते हैं तो वे डीमोटिवेट हो जाते हैं और यूट्यूब से पैसा कमाने का सपना उनका पूरा नहीं हो पाता है
इसलिए आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिनकी सहायता से आप अपने यूट्यूब चैनल पर जल्दी से जल्दी सब्सक्राइबर कंप्लीट कर सकते हैं

Table of Contents
Clickable Thumbnail
दोस्तों अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए Clickable Thumbnail लगाना बहुत ही जरूरी है कियोकी आज कल YouTube पर कंपटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है जिस कारण अपने चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यूज बढ़ाना बहुत मुश्किल हो गया है
इसलिए अगर यदि आप Clickable Thumbnail नहीं लगाओगे तो सायद आपको सब्सक्राइबर कंप्लीट करने में बहुत टाइम लग जाए इसलिए यदि आप जल्दी से जल्दी subscribers कंप्लीट करना चाहते हो तो Clickable Thumbnail बनाना बहुत ही जरूरी है
Content को Improve करो
जल्दी से जल्दी सब्सक्राइबर बढाने के लिए Clickable Thumbnail के साथ अपने कॉन्टेंट को भी time to Time Improve करना बहुत ही जरूरी है तभी आप जल्दी से जल्दी सब्सक्राइबर कंप्लीट कर पाएंगे कियोकी लोग आपके चैनल को तभी सब्सक्राइब करेंगे
जब उनको आप का वीडियो अच्छा लगेगा अगर आपका वीडियो उन्हे अच्छा नहीं लगेगा तो भी सब्सक्राइब नहीं करेंगे इसलिए आप धीरे-धीरे अपने कॉन्टेंट को भी इंप्रूव करने की कोशिश करते रहिए
रेगुलर वीडियो अपलोड करो
जल्दी से जल्दी सब्सक्राइबर बढाने के लिए रेगुलर वीडियो अपलोड करना बहुत ही जरूरी है कियोकी जब हम रेगुलर वीडियो अपलोड करेगे तो हमारा विडियो ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास जायेगा जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे विडियो को देखेगे और यदि लोगों को हमारा वीडियो अच्छा लगेगा
तो लोग हमारे वीडियो को शेयर भी करेगे और हमारे चैनल को सब्सक्राइब भी करेगे इसलिए रेगुलर वीडियो अपलोड करते रहना जल्दी से जल्दी सब्सक्राइबर बढाने के बहुत ही जरूरी है
विडियो के Title में सही Keyword का इस्तेमाल करना
जल्दी से जल्दी सब्सक्राइबर बढाने के लिए विडियो के Title में सही Keyword का इस्तेमाल करना भी बहुत जरूरी है क्योंकि जब हम अपने वीडियो में सही से टाइटल लगाएंगे तो हमारा वीडियो सर्च रिजल्ट में आने लगेगा
जिस कारण लोग हमारे वीडियो को देखेंगे और उन्हें हमारा वीडियो अच्छा लगेगा तो वे हमारे चैनल को सब्सक्राइब भी करेगे इसलिए विडियो के Title में सही Keyword का इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी है
विडियो के शुरुआत में Subscribe करने को ना बोले
दोस्तो बहुत सारे लोग यह गलती करते हैं कि वह वीडियो के शुरुआत में ही अपनी वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब करने को बोलते हैं जो कि बिल्कुल ही गलत है ऐसा करने से लोगों के आपके विडियो पर क्लीक करेगे और बैक आ जायेगे और दूसरी विडियो को देखने लग जायेंगे इसलिए कभी भी अपनी विडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब करने को मत बोलिए
आप विडियो के स्टार्टिंग में सिर्फ आपने जिस भी टॉपिक के ऊपर विडियो बनाया हैं उसके बारे में थोड़ा बताइए और उसके बाद आप ये बोल सकते है कि यदि आपको हमारा वीडियो अच्छा लगे तो इस विडियो को लाइक और कमेंट करके बताइए और साथ ही एसी तरह की वीडियो को देखने के लिए आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं ये आप बोल सकते है स्टार्टिंग में
विडियो के शुरुआत में intro मत लगाइए
दोस्तों बहुत सारे लोग जब वे स्टार्टिंग में अपना चैनल शुरू करते है तो उन्हे कुछ ज्यादा नोलेज नही होता हैं यूट्यूब के बारे में । इसलिए वह स्टार्टिंग में ही एक अच्छा सा intro बना कर लगा देते हैं जो की बिल्कुल ही गलत हैं क्योंकि यह चीज पहले चलती थीं
अगर अब आप विडियो के स्टार्टिंग में इंट्रो लगायेगे तो हो सकता है की लोग आपके विडियो को न दिखे और बैक आकर किसी और वीडियो को देखने लग जाए इसलिए आप इस बात को हमेसा याद रखिए कि कभी भी विडियो के स्टार्टिंग में intro नही लगाना हैं
कियोकी इस से यूजर आपके विडियो को पूरा नही देखता हैं कियोकी यूजर ने चीज के बारे में जानने के लिए आपके विडियो पर क्लीक किया था वो तो आपने विडियो के स्टार्टिंग में बताया ही नहीं और आपने intro लगा दिया वीडियो में तो इसलिए वो शायद आपके विडियो को नही देखेगा इसलिए विडियो के शुरुआत में intro कभी भी मत लगाइए
निष्कर्ष
दोस्तों यदि आपने अभी-अभी अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया है तो हो सकता है कि आपके चैनल पर सब्सक्राइब बढ़ने में थोड़ा टाइम लग जाए इसलिए आप सिर्फ़ अपने वीडियो कॉन्टेंट पर ध्यान दीजिए और किसी भी चीज पर नही कियोकी अगर आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं
तो आपको लंबे समय तक यूट्यूब पर टिके रहना पड़ेगा यदि आप सब्सक्राइबर के पीछे भागोगे तो हो सकता है कि आप लंबे समय तक यूट्यूब पर टिके ना रहो इसलिए आप सिर्फ अपने वीडियो कॉन्टेंट को कैसे improve करना हैं और कैसे एक अच्छा सा वीडियो बनाना है इस चीज के बारे में सोचो न को सब्सक्राइबर के बारे में
दोस्तों यदि आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिला हो तो आप हमें Comment करके जरूर बताइएगा और यदि आपको हमसे बात करना है तो आप हमें Instragram और Telegram पर मैसेज करके मुझसे बात भी कर सकते हैं
FAQ सवाल और जवाब
यूट्यूब वीडियो के शुरुआत में Intro लगाना चाहिए कि नही
नही लगना चाहिए
यूट्यूब वीडियो के शुरुआत में यूजर को अपनी वीडियो को लाईक और चैनल को सब्सक्राइब करने को बोलना चाहिए कि नही
नही बोलना चाहिए
यूट्यूब वीडियो के टाइटल में कितने वर्ड लिख सकते है
100 वर्ड
यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में कितने वर्ड लिख सकते है
5000 वर्ड
क्या किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद से सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है
हां